प्रभावित, श्रीगंगागनर-अंबाला चलेगी बठिंडा तक
- ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा का नहीं होगा संचालन | Indian Railways
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। Indian Railways News: उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा को 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। इसी प्रकार ऋषिकेश-बाडमेर 18 अप्र्रैल को व बाड़मेर जम्मू तवी रेल सेवा का संचालन दिल्ली तक ही किया जाएगा। यह रेल सेवा दिल्ली-जम्मू तवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी जिनमें गाडी संख्या 14816, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा18 को नहीं जाएगी वहीं गाडी संख्या 14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा 19 अप्रैल को नहीं आएगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा 18 अप्रैल को व गाडी संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि आंशिक रद्द रेलसेवाएं में 18 अप्रैल को गाडी संख्या 14661 बाडमेर-जम्मू तवी रेलसेवा बाडमेर से दिल्ली तक व 19 अप्रैल को गाडी संख्या 14662 जम्मू तवी-बाडमेर रेलसेवा रेल सेवा जम्मू तवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। Indian Railways
इसी प्रकार 18 अप्रैल को गाडी संख्या 14735 व 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 19 अप्रैल को गाडी संख्या 14736 व 14736 अंबाला-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। यह रेल सेवाएं इन दिनों श्रीगंगानगर बठिंडा के मध्य संचालित होगी। गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिंडा से संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। जम्मू तवी-अजमेर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-गिल-जाखल-दिल्ली होकर संचालित होगी। Indian Railways
यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने संभाली पंजाब की कमान, उम्मीवारों को करवाया जनता से रूबरू