Indian Railways: भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

Indian Railways
Indian Railways Cancelled 200 Trains : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! भारतीय रेलवे ने रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें! देखें, अपना रूट और रद्द ट्रेनों की पूरी सूची

Indian Railways: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे द्वारा माखू-गिदरपिण्डी रेलखण्ड के मध्य ब्रिज सं. 84 पर पानी का लेवल खतरे के निषान पर हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। Indian Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाए मार्ग परिवर्तित रहेगी:-

1. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 19.08.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-लुधियाना-फिरोजपुर कैंट-बठिण्डा होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 18.08.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-पठानकोट होकर संचालित होगी। Indian Railways

3. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 19.08.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-लुधियाना- मोगा-फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी। Indian Railways News

4. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 19.08.23 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-अमृतसर होकर संचालित होगी।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान सरकार करवाएगी ईशांत का इलाज