किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित

Railways stopped 8 shatabdi, 2-2 Rajdhani, Duronto trains

जयपुर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेलसेवाओं के रद्द एवं आंशिक रद्द होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा प्रारंभिक स्टेशन से 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह गाडी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर रेलसेवा 28 दिसंबर, गाडी संख्या 14729, रेवाड़ी-फजिल्का एवं गाडी संख्या 14730, फजिल्का-रेवाड़ी रेलसेवा 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा 26 एवं 27 दिसंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा 27 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा 27 दिसंबर को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी। गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिंडा स्टेशन से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 26 एवं 27 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 27 दिसंबर को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी और यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा 27 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा लुधियाना स्टेशन से प्रस्थान करेगी और यह जम्मूतवी-लुधियाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।