ट्रैक में फ्रेक्चर से पांच घंटे प्रभावित रहा रेल यातायात

Rail, Traffic Affected, Fracture, Rajasthan

बस्सी (जयपुर)। जयपुर-बांदीकुई ट्रैक पर जटवाडा से झर के बीच गुरुवार को रेलवे लाईन में फ्रेक्चर हो जाने से पांच घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इससे पहले कुछ गाड़ियों को 10 किमी फिर 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से निकाला गया। रेलवे कार्मिकों ने फ्रेक्चर दुरूस्त कर दिया। जटवाडा से झर के बीच मालिहाला फाटक के समीप कीमैन हीरालाल मीणा रुटीन चैकअप पर था।

पिलर संख्या 193/0 से 192/9 डाउन के बीच लाइन में फ्रेक्चर देख वह घबरा गया। उसने इसकी सूचना बस्सी रेलवे स्टेशन पर दी। वहां से दौसा स्टेशन पर इसकी सूचना दी गई। इंजीनियर जगदीश मीणा के निर्देशन में फ्रेक्चर रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया। इस दौरान पहली गाड़ी को दस किमी प्रति घंटा की रफ्तार से निकाला गया, उसके बाद 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियों को निकाला गया।

इससे करीब छह घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर रेलवे कार्मिकों ने फ्रेक्चर दुरूस्त कर दिया। इस दौरान ट्रेन्स को धीमी गति पर निकाला गया। सुबह 6.30 से सुबह 11 बजे तक ग्वालियर-खजुराहो एक्सप्रेस, गरीब रथ, जयपुर हिसार पैसेंजर एवं दो मालगाडिय़ों को निकाला गया।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।