कश्मीर में हड़ताल के कारण रेल सेवाएं स्थगित

Rail, Services, Suspended, Due, Strike, Kashmir 

श्रीनगर (एजेंसी)।

जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के हड़ताल के आह्वान के बाद शनिवार को घाटी में एक बार फिर से रेल सेवाओं को एहतिया तन स्थगित कर दिया गया। रेलवे अधिकारी ने यूनीवार्ता को कहा, ‘हमने शुक्रवार रात पुलिस से मिले निदेर्शों के बाद घाटी में सभी रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू के बनियाल क्षेत्र के लिए कोई रेल नहीं चलेगी।

इसी तरह मध्यकश्मीर के श्रीनगर-बड़गाम उत्तर कश्मीर के बारामूला तक भी कोई रेल चहीं चलेगी।अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक के संयुक्त प्रतिरोधक नेतृत्व (जेआरएल) ने घाटी में कथित रूप से बढ़ रही आम नागरिकों की मौत, धार्मिक स्थलों को दूषित करने, जामिया मस्जिद क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती, शहीदों की कब्रों को अपवित्र करने, तिहाड़ समेत विभिन्न जेलों में कश्मीरी कैदियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ शनिवार को हड़ताल का आह्वान किया है। घाटी में जून में पहली बार रेल सेवाओं को स्थगित किया गया है। मई के दौरान 14 बार रेल सेवाओं को स्थगित किया गया था।

indi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।