कश्मीर घाटी में लगातार चौथे दिन रेल सेवा स्थगित

Rail service suspended for fourth consecutive day in Kashmir Valley

22 अक्टूबर से रेल सेवा स्थगित कर दी गयी थी

श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर घाटी में गुरुवार को लगातार चौथे दिन रेवा सेवा स्थगित रही जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादी संगठनों के नेताओं के समूह के हड़ताल के आह्वान मद्देनजर सुरक्षा कारणों से रेल सेवा को स्थगित रखा गया है।

कश्मीर में आठ अक्टूबर से शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव के पहले चरण से लेकर चौथे चरण के मतदान के बीच आंशिक अथवा पूर्ण रूप से दस बार रेल सेवाएं स्थगित की जा चुकी हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि बुधवार रात पुलिस से प्राप्त एडवाइजरी के तहत रेला सेवा को आज भी स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। अलगाववादी नेताओं ने रविवार को ‘कुलगाम चलो’ड़ताल के आह्वान किया था। कुलगाम घटना के विरोध में अलगाववादी संगठनों के नेताओं के समूह ने ‘लाल चौक चलो’ हड़ताल का आह्वान किया था जिसके बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए 22 अक्टूबर से रेल सेवा स्थगित कर दी गयी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।