Badlapur Sexual Abuse : बदलापुर (एजेंसी)। मंगलवार को ठाणे जिला के बदलापुर रेलवे स्टेशन पर एक पुरुष परिचारक द्वारा दो नर्सरी कक्षा की छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने ‘रेल रोको’ आंदोलन तेज कर दिया और गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र पुलिस पर पथराव भी किया। Badlapur News
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ठाणे जिला के बदलापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन उस समय तेज हो गया जब एक पुरष परिचारक द्वारा दो नर्सरी की छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने जहां स्थानीय ट्रेनों को रोक दिया वहीं पटरियों को भी अवरुद्ध कर दिया, इतना ही नहीं गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने महाराष्टÑ पुलिस पर पथराव भी किया।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह बदलापुर के एक स्कूल में दो नर्सरी कक्षा की छात्राओं के साथ एक पुरुष परिचारक ने यौन उत्पीड़न किया था, जिसका पता माता-पिता को 18 अगस्त को चला और उन्होंने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना को लेकर बदलापुर निवासियों ने गत सप्ताह दो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
महाराष्ट्र पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार | Badlapur News
प्रदर्शन को उग्र होते देख महाराष्ट्र पुलिस ने बदलापुर स्कूल के परिचारक को स्कूल में किंडरगार्टन में पढ़ने वाली दो लड़कियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट में पुलिस ने कहा, ‘‘अभिभावकों द्वारा दर्ज कराई एफआईआर के अनुसार पुरुष परिचारक ने स्कूल के शौचालय में लड़कियों के साथ यौन शोषण किया। बाद में लड़कियों ने अपने अभिभावकों को बताया कि परिचारक ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
घटना के मद्देनजर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया ‘‘प्रदर्शनकारियों ने 20 अगस्त की सुबह 10 बजे बदलापुर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया था और ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू कर दिया था। इस दौरान अंबरनाथ से कर्जत के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई। इस रूट पर लोकल ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है और हमने लंबी रूट की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया।’’ Badlapur News
नीला ने कहा, ‘‘हमने प्रदर्शनकारियों से इन रूटों पर रेल सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए ट्रैक खाली करने का अनुरोध किया है।’’
मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा ‘‘उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि ठाणे जिला के बदलापुर में एक स्कूल में दो छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर बलात्कार के प्रयास के आरोप के तहत मामला दर्ज किया जाए और उन पर आगे की कार्रवाई की जाए’’। Badlapur News
Mehsana Car Accident: गुजरात में सामने आया एक चार साल की बच्ची का दर्दनाक हादसा!