सरसा से 50 यात्री कटरा के लिए हुए रवाना
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। अहमदाबार-हिसार-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार को संचालन शुरू हो गया। सरसा रेलवे स्टेशन ट्रेन प्रथम दिन निर्धारित समय पर पहुंची। सरसा से कटरा जाने के लिए 50 यात्री रवाना हुए। एक्सप्रैस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को आॅनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है।जबकि पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री टिकट घर से भी टिकट ले सकते हैं। अहमदाबार-हिसार-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन मार्च 2020 से बंद थी। यह ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन है। ट्रेन चलने से मां वैष्णो देवी के भक्तों और जम्मू की तरफ जाने यात्रियों को फायदा मिलेगा। इसमें एसी टू टीयर का एक कोच, एसी थ्री टीयर के तीन कोच और स्लीपर कोच भी होंगे। इसमें सिर्फ सीट आरक्षित करवाकर ही यात्रा की जा सकती है। यह ट्रेन हिसार से चलकर 3: 30 बजे सरसा पहुंचती है। इसके बाद वापसी में मंगलवार रात्रि को 2:10 बजे पहुंचेगी।
तीन यात्रियों ने लिया प्लेटफार्म
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये कर दिया गया। प्लेटफार्म पर 3 यात्रियों ने प्लेटफार्म टिकट लिया। कोविड 19 के चलते स्टेशन पर भीड़ न बढ़े इसके लिए रेट में बढ़ोतरी की गई है। जिसके तहत रेलवे विभाग ने सरसा, भिवानी, हिसार, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, लालगढ़ व बीकानेर स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट में बढ़ोतरी की है।
सरसा में किस ट्रेन का क्या समय
ट्रेन कहां से, सरसा आने का समय, जाने का समय
गंगानगर से रेवाड़ी, 5.45 बजे, 5 बजे
बंठिडा से दिल्ली किसान, 6.25 बजे, 6.35 बजे
रेवाड़ी से फाजिल्का, 10.5 बजे, 10.15 बजे
रेवाड़ी से बंठिडा, 14.20 बजे, 14.30 बजे
फाजिल्का से रेवाड़ी, 14.20 बजे, 14.30 बजे
रेवाड़ी से श्रीगंगानगर, 18.15 बजे, 18.20 बजे
दिल्ली से बंठिडा, 19.25 बजे, 19.30 बजे
अजमेर से अमृतसर, 4.00 बजे, 4.05 बजे
अमृतसर से अजमेर, 22.45 बजे, 22.50 बजे
‘‘अहमदाबार-हिसार-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। कोविड 19 को लेकर रेलवे स्टेशन पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। स्टेशन पर समय समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसी के साथ बिना मास्क के यात्रियों को ट्रेन में सफर करने नहीं दिया जा रहा है।
-निहाल सिंह, स्टेशन मास्टर, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।