बेंगलुरु: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को कर्नाटक के मिनिस्टर डीके शिवकुमार के 39 ठिकानों पर रेड डाली। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उस ईगल्टन गोल्फ रिजॉर्ट पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों की टीम पहुंची, जहां गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक ठहरे हैं। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि रिजॉर्ट पर छापे डाले गए हैं।
राज्यसभा चुनाव में किसी तरह की फूट से बचने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को इस रिजॉर्ट में रखा है। शिवकुमार पर ही विधायकों की खातिरदारी की जिम्मेदारी है। कांग्रेस ने इस एक्शन को बदले की कार्रवाई कहा है। हालांकि, बीजेपी ने कहा है कि अगर ईगल्टन रिजॉर्ट मैनेजमेंट ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के 7 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं या बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
दिल्ली वाले घर से मिला 5 करोड़ नकद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आयकर अधिकारियों ने कनकपुरा और सदाशिव नगर में शिवकुमार के आवास और ईगलटन रिजॉर्ट सहित 35 ठिकानों पर छापेमारी की। सीआरपीएफ जवानों के साथ आए आयकर विभाग के 10 अधिकारियों की टीम बुधवार सुबह 7 बजे रिजॉर्ट पहुंचे।
इसके अलावा शिवकुमार के छोटे भाई और इलाके के विधायक डीके सुरेश और एमएलसी रवि के आवास पर भी छापेमारी की खबर है। रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों की सुख सुविधाओं के इंतजाम की जिम्मेदारी सुरेश पर ही बताई जाती है।
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी विधायकों के पाला बदलने से घबराई कांग्रेस अपने बचे 44 विधायकों को बंगलुरु में शिवकुमार के रिजॉर्ट में ठहराया है। गुजरात में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 8 अगस्त को चुनाव होने हैं और बीजेपी ने यहां तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल भी यहां मैदान में है और कांग्रेस का आरोप है कि पटेल को राज्यसभा आने से रोकने के लिए बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।
रिजॉर्ट पर पड़े इस छापे को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने बीजेपी का ‘विच-हंट’ करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी महज एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा, ‘राज्य मशीनरी सहित हर दूसरी एजेंसियों के इस्तेमाल अब ये आयकर छापे उनकी हताशा और निराशा दिखाती हैं।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।