कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर सहित तीन स्थानों पर छापे

Raids at three places including house of Congress MLA Dharam Singh Chaukkar

पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के करीबी समालखा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर बुधवार को आयकर विभाग विभाग ने सुबह साढ़े छह बजे छापा मारा। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की संभावना के चलते विभाग द्वारा यह छापेमारी की गई। वहीं इसे लेकर पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित हरियाणा आयकर भवन में विधायक धर्म सिंह छौक्कर से पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर, ऑफिस और पेट्रोल पंप पर बुधवार सुबह साढ़े 6 बजे के करीब आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने एक साथ छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। हालांकि आयकर विभाग विभाग की ओर से इस छापे के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

ताले खोलने को बुलाया कारीगर

विधायक की कोठी पर करीब 11:30 बजे ताले ठीक करने वाला कारीगर पहुंचा। विधायक का परिवार कोठी पर नहीं था। जिस कारण कई अलमारियों और कमरों का ताला लगा हुआ था। जिन्हें खोलने के लिए कारीगर बुलाया गया।

पहले बलराज कुंडू के यहां पड़े थे छापे

इससे पूर्व 25 फरवरी को हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले चुके और आंदोलनकारी किसानों का समर्थन कर रहे महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा था। विभाग की रोहतक, जालंधर, फरीदाबाद, गुरुग्राम की टीमों ने विधायक के रोहतक स्थित आवास, हांसी स्थित ससुराल और रिश्तेदारों समेत गुरुग्राम, दिल्ली और देश में अलग-अलग जगह कार्रवाई की थी।

देश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल : विवेक बंसल

समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के ठिकानों पर आयकर के सर्वे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार दबाने का काम कर रही है। देश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल है। विरोध करने पर मुंबई में फिल्मकारों के यहां छापेमारी की गई। अब हमारे विधायक धर्म सिंह छौक्कर के यहां छापे चल रहे हैं।