राहुल ने मोदी को दी ‘जादू की झप्पी’

Rahul Gandhi, Magical Hug, PM Narendra Modi

‘जादू की झप्पी’ पर ठहाकों से गूंज उठा सदन

नई दिल्ली (एजेंसी)।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कड़ी आलोचना करने के बाद अप्रत्याशित रूप से उनकी सीट पर जाकर ‘जादू की झप्पी’ दी, जिस पर सदन भौंचक्क रह गया और फिर ठहाकों से गूंज उठा। सदन में सरकार को खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखे हमले करते हुए कई आरोप लगाए।

अपनी बात खत्म करके वह प्रधानमंत्री की सीट के पास गए और उनसे गले लगने के लिए उठने का संकेत किया। मोदी ने बैठे-बैठे ही उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन श्री गांधी ने हाथ मिलाने के बजाय गले लगने का इशारा किया। प्रधानमंत्री जब तक कुछ समझ पाते, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद ही झुककर उन्हें गले लगा लिया और वहां से जाने लगे तो मोदी ने आगे निकल चुके गांधी को आवाज लगाकर अपने पास बुलाया और उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया।

प्रधानमंत्री का बायां हाथ गांधी की पीठ थपथपा रहा था। इस अप्रत्याशित घटना पर सदन में हंसी के फव्वारे छूट गये। इसके तुरंत बाद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गांधी से कहा, ‘राहुल जी, सदन के कुछ अपने कायदे-कानून होते हैं। गांधी ने अपनी सीट पर जाकर कहा, ‘यह कांग्रेस और कांग्रेसियों का अपना अंदाज है। आप हमारे ऊपर कितना भी कीचड़ उछालो, हम आपको गले लगाएंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।