नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदा घोटाला, आसमान छूती तेल की कीमतों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की बिक्री को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि इस तरह के जनविरोधी कदम उठाना इस सरकार की पहचान बन चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ईंधन तथा खाद्य तेलों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं और सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर और राफेल जैसे सौदों में अपने मित्रों के बचाव में लगी है। गांधी ने ट्वीट किया “मित्रों’ वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम-सरकारी बैंक की अंधी सेल है। सवाल करो तो जेल है। मोदी सरकार है!
राफेल सौदे में सरकार की चुप्पी भ्रष्टाचार दबाने की कोशिश :एंटनी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षामंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार साफ दिख रहा है और इसमें मोदी सरकार की संदेहास्पद चुप्पी से लगता है कि विमान खरीद में हुए भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश की जा रही है। एंटनी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा दोषियों की जांच करने और उन्हें दंडित करने से इनकार करना आश्चर्यजनक है और इससे साफ होता है कि सरकार घोटाले को दबाने का प्रयास कर रही है।
इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी संदेहास्पद है और भ्रष्टाचार को दबाने की उसकी मंशा की ओर संकेत करती है। उन्होंने कहा कि इस सौदे का घटनाक्रम ही सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल 2015 को पेरिस गए और बिना किसी निविदा प्रक्रिया को अपनाए और ‘रक्षा खरीद प्रक्रिया’ का पूर्ण उल्लंघन करते हुए 36 राफेल विमानों की खरीद की घोषणा कर दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।