नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सिंह पिछले सप्ताह तमिलनाडु में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार थे और इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गांधी ने ट्वीट किया, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना पूरा देश कर रहा है। गौरतलब है कि आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी तथा अन्य 11 सेना अधिकारी शहीद हो गए थे।
वरुण सिंह का जीवन बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने मां पाटेश्वरी से की थी प्रार्थना
तमिलनाडु के कुन्नूर में एयर फोर्स का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना में एकमात्र जिवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सलामती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां पाटेश्वरी से प्रार्थना की थी। बलरामपुर में सरयू नहर के लोकार्पण समारोह के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देवरिया के सपूत को याद करते हुए कहा था कि पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।
शौर्य चक्र से सम्मानित किए जा चुके हैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
इससे पहले शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरुण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) केपी सिंह से बात की थी। बीते गुरुवार को उन्हें वेलिंगटन के सेना अस्पताल से बेंगलुरु में वायु सेना कमांड अस्पताल में लाया गया था। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असाधारण साहस के प्रदर्शन के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।