तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गांधी बुधवार शाम यहां पहुंचेंगे और चार अप्रैल को वायनाड सीट के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी, के सी वेणुगोपाल ,मुकुल वासनिक , इंडियन मुस्लिम लीग के नेता कुंहालीकुट्टु और पार्टी के केरल प्रदेश अध्यक्ष एम रामचंद्रन समेत कई वरिष्ठ नेता गांधी के नामांकन करने के समय कोझिकोड अौर वायनाड जायेंगे।
गांधी अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव के वायनाड सीट से चुनावी जंग में उतरने की घोषणा का केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात समेत वाम दल के नेताओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि इससे यह संदेश जाता है कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के नहीं, बल्कि वाम दल के खिलाफ चुनाव मैदान में है।
इस बीच गांधी के लिए ‘नरम रुख’ अख्तियार करने के कारण मापका महासचिव सीताराम येचुरी पार्टी के अंदर अकेले नजर आ रहे हैं। येचुरी का कहना है कि वाम दल को चुनाव के समय किसी तरह के विवाद में पड़ने की बजाय समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल करना चाहिए और भाजपा को हराना ही फिलहाल एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हाेने जा रहा है। मतों की गिनती 23 मई को होगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।