राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Rahul targets PM Narendra Modi

देश के वीर जवानों के साथ साथ तीनो सेनाओं का अपमान किया

सीकर (एजेंसी)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार कर देश के चौकीदारों को बदनाम करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सौदे की जांच के डर से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को रात एक बजे हटा दिया। गांधी ने वीरवार को संकल्प महारैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के चौकीदार ने एक नया काम किया है और सीबीआई के निदेशक के यह कहने पर की राफेल सौदे जांच होगी उसे रातों रात हटा दिया और यह काम दिन में नही बल्कि रात एक बजे किया गया। उन्होंने राफेल विमान सौदे में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति और विमान बनाने वाली कम्पनी कहती है कि हमें सिर्फ एक व्यक्ति अनिल अम्बानी का नाम दिया गया।

राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में पूछा कि पाकिस्तान को हराने वाले सुखोई ,मिराज और मिग बनाने वाली 70 साल से प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को छोड़कर 45 हजार करोड़ के कर्ज वाले अनिल अम्बानी की समझौते के दस दिन पहले बनी कम्पनी को विमान बनाने का अनुबंध क्यों दिया गया। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूरों की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद कर उनका 30 हजार करोड़ रुपया एक व्यक्ति अनिल अम्बानी की जेब में डाल दिया गया। ऐसा करके मोदी ने देश के वीर जवानों के साथ साथ तीनो सेनाओं का अपमान किया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।