- राष्ट्रीय स्तर पर पदकों का लगाते आ रहे हैं अंबार
- देश का उदीयमान एथलीट असरकपुर निवासी है राहुल गूर्जर
Bulandshahr। अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पदकों का अंबार लगाते आ रहे राहुल गूर्जर ने अपने पहले अंतर राष्ट्रीय मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। जी 20 अंतरराष्ट्रीय मैराथन चैंपियन शिप में राहुल गूर्जर ने कांस्य पदक जीता।
दिनांक नौ दस जून 2023को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में जी20 के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल नौ देशों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के कार्य वाहक महानिदेशक संदीप प्रधान, साईं की वर्तमान निदेशक नीलम कपूर ने फ्लैग हास्ट करके किया था। राहुल कुमार गूर्जर ने 10किलोमीटर की दूरी मात्र 30:02 मिनट में तय करके कांस्य पदक जीता। राहुल की विशिष्ट उपलब्धि पर एल जी ग्रुप के वाइस चेयरमैन यआंग नेम एवं भारतीय सेना के पूर्व कर्नल विक्रम सिंह ने सम्मानित किया। और बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विदित हो कि ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम असरकपुर निवासी जयकरण सिंह के सुपुत्र राहुल अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं यह अंतर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जुलाई 23में फ्रांस में आयोजित की जायेगी। राहुल गूर्जर पूर्व में अहिंसा रन में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। आइसलैंड और गुरू ग्राम में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। फ्रांस में आयोजित मैराथन दौड़ में भी वे पदक के प्रबल दावेदार हैं।