ढूकड़ा स्कूल के राहुल कुमार ने पौधों में पानी डालने वाली बनाई मशीन
नाथूसरी चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। ‘एक कदम बुलंद उड़ान (Ek kadam Buland Udaan) की ओर नामक अभियान के तहत पूरे भारत में ग्रामीण सरकारी स्कूलों के 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित कर उन्हें शिक्षा और सामूहिक विकास के साथ भिन्न-भिन्न प्रकार की मशीनों बनाना, प्रोजेक्ट बनाना और उनको जिंदगी में मार्गदर्शन करना है, ताकि वह जिंदगी में एक बेहतर इंसान बन सके और देश का नाम रोशन कर सके।
इनके लिए हर महीने एक बड़ा सेमिनार आयोजित किया जाता है जिसमें प्रेरणादायक व्यक्तियों को अतिथि के रूप में बुलाया जाता है। राहुल ने अपनी सक्रियता और समर्पण के कारण पहले ही महीने में मॉनिटर का पद हासिल कर लिया। ढूकड़ा के सरपंच राजेंद्र ने गांव के स्कूल में जाकर मेधावी बच्चोें के नाम संस्था को दिये ताकि गांव के बच्चे आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर सके। Sirsa News
संस्था की फाउंडर अंजू वर्मा ने दी बधाई | Sirsa News
राहुल की इस मशीन की पूरे अभियान में बहुत सराहना हो रही है। संस्था की फाउंडर अंजू वर्मा ने खास तोर पर राहुल और उनके परिवार को इस मशीन के लिए बधाई दी है। राहुल वर्तमान में संस्था के मार्गदर्शन द्वारा और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जो न केवल उनकी शिक्षा में बल्कि समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। राहुल कुमार की यह सफलता न केवल ढूकड़ा स्कूल बल्कि पूरे देश के छात्रों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनी हुई है।
30 से 35 पौधों में डाला जा सकता है पानी
बुलंद उड़ान संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ढूकड़ा स्कूल के छात्र राहुल कुमार जो सैनिक सुरजीत कुमार नायक के पुत्र हैं, का चयन हुआ। उन्होंने एक ऐसी अभिनव मशीन तैयार की है, जिससे पेड़ों में पानी डालने की समस्या का समाधान किया जा सकता है। राहुल ने कहा लोग पेड़ तो लगा देते हैं, लेकिन पानी कोई नहीं डालता। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक ऐसी मशीन बनाई, जिससे एक बार पानी भरकर 30 से 35 पौधों में आसानी से पानी डाला जा सकता है और यह काम बिना किसी भारी बोझ के किया जा सकता है। Sirsa News
Sirsa Weather Update : सरसा में तेज हवाओं से मौसम हुआ खुशगवार, इस दिन हो सकती है तेज बारिश!