रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह (Dr Raman Singh) ने राज्य में चौथी बार भाजपा के सत्ता में वापसी के लिए माहौल को पूरी तरह पक्ष में होने का दावा करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विधानसभा चुनावों की कमान अपने हाथ में रख?
पर भी भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। डा.सिंह (Dr Raman Singh) ने रविवार को यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में राहुल गांधी के विधानसभा चुनावों की कमान अपने हाथ में रख?े की खबरों पर पूछे जाने पर यह टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद कांग्रेस सात राज्यों में विधानसभा चुनाव हार चुकी है।
इसी से ही उनके जनता के बीच के असर का आकंलन किया जा सकता है।उ?्होने कहा कि कौन कमान संभालेगा कौन नही यह तो उनका मामला है,पर वह राहुल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावों में कोई चुनौती नही मानते है।
हर चुनाव में गठबंधन बनते है
कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के संभावित गठबंधन से चुनावी मुकाबले में भाजपा पर पड़ने वाले असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव में नए गठबंधन बनते है और कमजोर पार्टियां मजबूत पार्टी के खिलाफ मिलकर चुनाव मैदान में उतरने की कोशिश करती है। डा. सिंह (Dr Raman Singh) ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाने की रणनीति पर संगठन काम कर रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।