देश भर के नौ हजार सात सौ खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में रविवार को आयोजित अखिल भारतीय अहिंसा प्रतियोगिता में देश के उदीयमान होनहार खिलाड़ी राहुल कुमार गूर्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक और टृाफी पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता के चैप्टर को कुल पच्चीस देशों में आयोजित किया गया था। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू अभिनेता मिलिंद सोमन ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें देश भर से आए नौ हजार सात सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता विभिन्न दूरियों, दो किलोमीटर, तीन किलोमीटर पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर, इक्कीस किलो मीटर, तथा बयालीस किलोमीटर दूरी वर्गों में संपन्न कराई गई। राहुल कुमार गूर्जर दस किलोमीटर दूरी 31:49:09 मिनट में पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे । विजेता खिलाड़ियों को पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा एवं अभिनेता मिलिंद सोमन ने पदक और टृाफी भैट कर सम्मानित किया।
राहुल कुमार गूर्जर ने टी सी एस वर्ल्ड | Bulandshahr News
दस किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता का टिकट भी हासिल कर लिया। यह प्रतियोगिता 28 अप्रैल 2024को बंगलौर में आयोजित की जानी है। विदित हो कि निम्स विश्वविद्यालय जयपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राहुल कुमार गूर्जर 9,10मार्च को 209किलोमीटर टफमैन खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इन्होंने देश विदेश में अनेक प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में ढेरों स्वर्ण रजत कांस्य पदक जीते हैं। वो लखावटी ब्लाक अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर निवासी जयकरण सिंह के होनहार सुपुत्र हैं और देश के जाने-माने एथलीट धावक हैं। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election: चुनावी रण रहा है हिसार लोकसभा क्षेत्र, प्रदेश के बड़े दिग्गज आजमा चुके हैं किस्मत