पेगासस मामले में राहुल ने दिया लोकसभा अध्यक्ष को स्थगन प्रस्ताव

Rahul gandhi

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने फोन टैपिंग मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को स्थगन प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गांधी तथा विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करानी की मांग की है। विपक्ष ने मामले को गंभीर बताते हुए उसकी जांच की मांग की है, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। इसलिए आगे की रणनीति पर विचार के लिए आज विपक्ष के नेताओं ने एक बैठक बुलाई है, जिसमे गांधी के भी मौजूद होने की उम्मीद है। गौरतलब है कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं और इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हो रहा है। इस वजह से मानसून सत्र में एक दिन भी संसद में कामकाज नहीं हो सका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।