Rahul Gandhi’s visit to Raebareli: रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली के सांसद श्री राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे 29 अप्रैल को रायबरेली तथा 30 अप्रैल को अमेठी का भ्रमण करेंगे। कांग्रेस के अमेठी जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंहल के अनुसार, श्री गांधी सबसे पहले रायबरेली के कुंदनगंज में मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। Rahul Gandhi News
इसके उपरांत वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और सिविल लाइन्स में आयोजित “दिशा” बैठक में भाग लेंगे, जहाँ विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। वे लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री का भी निरीक्षण करेंगे। डलमऊ के मुराई बाग में सरेनी विधानसभा के कांग्रेस बूथ अध्यक्षों से भेंट कर संगठन को सशक्त बनाने पर संवाद करेंगे।
गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करेंगे
30 अप्रैल को श्री गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अमेठी स्थित गन फैक्ट्री और इंडो-रशियन रायफल्स कोरवा का निरीक्षण करेंगे। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हेतु तैयार ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन और इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण करने के पश्चात वे लखनऊ हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।
राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके आगमन को ध्यान में रखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व श्री गांधी 20 फरवरी को रायबरेली के एकदिवसीय दौरे पर आए थे। Rahul Gandhi News
Youngest IPL centurion: सबसे कम उम्र के इस बल्लेबाज ने मचाया आईपीएल में कोहराम