पुलवामा हमले की पहली बरसी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा- | Rahul Gandhi’s question
राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली। पुलवामा हमले की पहली बरसी के (Rahul Gandhi’s question – Who benefited the most from the Pulwama terror attack?) दिन देश आज शहीद जवानों को याद कर रहा है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक हमले की जांच का क्या हुआ? आखिर इससे किसे फायदा हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर पुलवामा आतंकी हमले पर तीन सवाल पूछे। राहुल गांधी ने लिखा कि आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तक हमें पूछना चाहिए।
- पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?
- पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला?
- सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?
इतनी घटिया राजनीति मत करो, शर्म करो
- राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है।
- कपिल मिश्रा ने लिखा है, ‘शर्म करो राहुल गांधी।
- अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
- पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है।
- नगर स्थित सीआरपीएफ के लेथपोरा में मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।