‘बबार्दी की कगार पर पहुंचे देश को युवा राह दिखा सकता है’

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था व बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा

(Rahul Gandhi)

  • मोदी सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी बढ़ी

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को बांटने, बेरोजगारी बढ़ाने तथा गरीबों का पैसा कुछ उद्योगपतियों में बांटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि रेप कैपिटल के रूप में पहचान बनने की निराशा के दौर में देश का युवा न केवल चीन का मुकाबला करने की क्षमता रखता है बल्कि पूरी दुनिया को बदल सकता है। गांधी ने मंगलवार को युवा आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण पिछले वर्ष एक करोड़ युवा बेरोजगार हो गए। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे बेरोजगारी सहित समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाएं। गांधी ने कहा कि हमारे युवा देश को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।

  • मुझे विश्वास है कि मेड इन इंडिया, मेक इन चाइना को पीछे धकेल सकता है।
  • भारत न केवल निर्माण और सेवा प्रदाता के रूप में बल्कि नैतिकता में भी अपनी पहचान दिखा सकता है।
  • मैं यह मानता हूं कि बड़े उद्योगपतियों ने देश को बनाया है।
  • प्रधानमंत्री गरीबों का पैसा निकालकर कुछ उद्योगपतियों की जेब में डाल रहे हैं।
  • जबकि मैं संतुलन के पक्ष में हूं।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं की जेब से तीन लाख 50 हजार करोड़ रुपए निकालकर 15 -20उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया।
  • अमीरों का एक लाख 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया।

नोटबंदी और जीएसटी से देश को हुआ नुकसान (Rahul Gandhi )

गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धर्म के नाम पर देश को बांटने तथा नोटबंदी और जीएसटी लागू करके देश को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में सरकार हिंसा फैला रही है जिससे विदेशी निवेश भी आना बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि अमरीका और यूरोप सहित कई देश यह मानते हैं कि चीन का मुकाबला भारत का युवा कर सकता है। यह देश भारत में पैसा लगाने के लिए तैयार थे, लेकिन अब अशांति के चलते निवेश से कतरा रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।