जनता के प्राण जाए पर, पीएम की टैक्स वसूली ना जाए : राहुल

Rahul gandhi

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी वसूली का जमकर विरोध होना शुरू हो गया है। एक ओर जहां ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर वैक्सीन खरीद से जीएसटी हटाने की मांग की थी। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है, ‘जनता के प्राण जाए पर, पीएम की टैक्स वसूली ना जाए।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग जीएसटी का भी इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने विदेशों से आने वाली कोरोना वैक्सीन से तो जीएसटी वसूली हटा दी गई है। लेकिन देश के अंदर बनने वाली वैक्सीन की खरीद पर अब भी 5 फीसदी जीएसटी वसूला जा रहा है।

सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड की एक डोज राज्यों को 300 रुपए और भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 400 रुपए में दे रही है। इसके ऊपर से 5% जीएसटी अलग से लग रहा है। इसके बाद राज्यों को कोविशील्ड की एक डोज 315 रुपए और कोवैक्सीन की एक डोज 420 रुपए में पड़ रही है। इससे राज्यों पर अतिरिक्त खर्चा बढ़ रहा है। इसलिए कई राज्य वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी में छूट की मांग कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार को दोनों ही वैक्सीन का एक डोज 150 रुपए में मिल रहा है। भारत में इस वक्त तीन वैक्सीन को मंजूरी मिली है, जिनमें सीरम इंस्टीटयूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूसी की स्पुतनिक-वी शामिल हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।