नई दिल्ली। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साझी विरासत को बचाओ कार्यक्रम में सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। इस प्रोग्राम में राहुल गांधी ने आरएसएस, मेक इन इंडिया, स्वच्छता अभियान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए हम सबको मिलकर इकट्ठे लड़ना होगा। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की सभी बड़ी योजनाओं को फेल बताया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार आरएसएस के लोगों की बहाली हर संस्थान में कर रही है ताकि देश के संविधान को बदल सके। उन्होंने कहा कि हर तरफ मेड चाइना के प्रॉडक्ट दिख रहे हैं। मेक इन इंडिया कहांं है?
उन्होंने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा, ‘देश को देखने के दो तरीके होते हैं, ‘एक कहता है ये देश मेरा है, एक कहता है मैं इस देश का हूं, ये फर्क है हम में और आरएसएस में। संविधान में लिखा है वन मैन वन वोट। जो संविधान देता है उसको आरएसएस खत्म करना चाहता है संविधान बदलना चाहता है।
मोदी सरकार ने रोजगार का वादा भी नहीं निभाया
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार आरएसएस की विचारधारा पर बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘2014 में कहा युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देंगे। सेना से कहा 2 मिनट में वन रैंक वन पेंशन कर देंगे। लेकिन आर्मी वाले जंतर-मंतर पर बैठे रहे। किसान भी यहां बैठे हैं। तमिलनाडु के किसान कब से यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। मोदी के सब वादे झूठे निकले।”
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।