Lok Sabha Election 2024: अनूपगढ (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former National President of Congress) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को आतंकवादी कहकर पुकारती है। Rahul Gandhi
मोदी ने अपने 20-25 उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जितना पैसा मोदी ने अरबपतियों को दिया है, चुनाव जीतने के बाद हम गरीब, पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को देंगे। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और अत्याचार सहित गंभीर मुद्दों पर मोदी सरकार कोई चर्चा नही करती। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी कंपनियां और मीडिया सेक्टर में कोई भी दलित, पिछड़ा और आदिवासी व्यक्ति को काम पर नही रखा जाता है क्योंकि इन लोगो से घृणा की जाती है। Rahul Gandhi
मोदी ने देश की बड़ी लगभग 200 कंपनियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए हैं। हिंदुस्तान के 25-30 अमीर लोगों का इतना पैसा माफ कर दिया, जितना 24 साल तक मनरेगा के जरिए मजदूरों को मिलता। राहुल गांधी ने यह बात बीकानेर एवं श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल और कुलदीप इंदौरा के समर्थन में गुरुवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम अनूपगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में आमजन को संबोधित करते हुए कही। जनसभा के दौरान सूरतगढ़ के पूर्व विधायक राजेंद्र भादू ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोल खोला वायदों का पिटारा
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार की एक महिला को हमारी सरकार साल का एक लाख रुपए बैंक अकाउंट में डालेगी। हर महीने 8500 रुपए सरकार उस दिन तक देगी, जब तक कि आप गरीबी रेखा से बाहर न आ जाएं। Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारी सरकार 30 लाख सरकारी रोजगार लोगों को देगी। सरकार और पीएसयू में ठेकेदारी प्रथा बंद होगी। सरकार की संस्थाओं में काम करने वालों को परमानेंट नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू करेंगे। इसके अलावा अग्नि वीर योजना को रद्द करते हुए पहले की तरह सेना भर्ती की जाएगी और पहले जैसी सुविधाए दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में पहली बार किसान को टैक्स देना पड़ रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हम युवाओं को प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में अप्रेटेशन देकर देंगे सरकारी नौकरी।
अनूपगढ-बीकानेर रेल लाइन की मांग करेंगे पूरी | Rahul Gandhi
सभा के दौरान राहुल गांधी ने घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम अनूपगढ़ की रेलवे संबंधित समस्याओं को दूर करते हुए अनूपगढ़ से बीकानेर के लिए रेल लाइन बिछाकर ट्रेनें चलाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने आप सभी की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए अनूपगढ़ को जिला बनाकर सौगात दी। गहलोत ने कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनावों में मोदी ने झूठ बोलकर चुनाव जीता। वे तब कहते थे कि राजस्थान में सबसे ज्यादा रेप होते थे, रेप तो अब हो रहे हैं। कन्हैयालाल को मुआवजा देने को लेकर झूठ बोला। दुनिया में भाजपा देश को बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का है।
प्रत्याशियों को भूले गांधी
इस दौरान राहुल गांधी ने करीब 29 मिनट तक अपना भाषण दिया जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर अपनी बात कहीं लेकिन स्थानीय मुद्दों को लेकर चुप रहे। भाषण के दौरान गांधी न ही दोनों प्रत्याशियों का नाम लिया और न ही उन्हें भारी मतों से जीताने के लिए जनता से आग्रह किया बल्कि अपने वादों को दोहराते रहे। Rahul Gandhi
Truck Accident: सड़क हादसा लील गया 18 जिंदगियाँ, देश में मातम का माहौल!