राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के हैड कोच, 2023 तक रहेगा कार्यकाल

दुबई (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड अब टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। टी-20 विश्व कप के बाद वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे। एक खबर के मुताबिक आईपीएल फाइनल के दौरान गत दिवस यह फैसला लिया गया।

इससे पूर्व दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की थी। बता दें कि द्रविड़ 2023 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। द्रविड़ के अलावा पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। फिलहाल राहुल द्रविड़ अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष हैं। वे जल्द ही इस पद से इस्तीफा दे देंगे।

इसके साथ ही गेंदबाजी कोच के रूप में पारस म्हाम्ब्रे को चुना गया है, वे पिछले कई सालों से द्रविड के साथ काम कर रहे हैं। से भरत अरुण का स्थान लेंगे। फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और विक्रम राठौर टीम के बैटिंग कोच बने रहेंगे। इससे पूर्व द्रविड को श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।