एशिया कप से पहले द्रविड़ कोरोना संक्रमित

Rohit Sharma
ICC T20 World Cup 2024 :रोहित शर्मा के संन्यास पर राहुल द्रविड़ ने कही ये बड़ी बात!

मुंबई (एजेंसी)। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इसी हफ्ते शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से पहले कोरोना संक्रमित हो गये हैं। द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने का मतलब है कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिये मंगलवार दुबई जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने सोमवार को समाप्त हुए जिÞम्बाब्वे दौरे पर भी भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 शृंखला में भी भारत की कमान संभाल चुके हैं। भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।