चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को अबू धाबी में फंसे पंजाब के लगभग 100 प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा और जल्द से जल्द निकालने के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की डॉ जयशंकर को लिखे पत्र में चड्ढा ने कहा कि अबू धाबी में एक निजी फर्म, स्क्वायर जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी में काम करने वाले पंजाब के लगभग 100 मूल निवासी, अबू धाबी में बिना पासपोर्ट के फंसे हुए हैं, क्योंकि उक्त फर्म ने कथित तौर पर उनके ठेके को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके कारण पंजाबी कामगार आॅनलाइन आवेदन करने के बावजूद भारत नहीं लौट पा रहे हैं और उनके परिवार उनके टिकट की व्यवस्था करने को तैयार हैं।
क्या है मामला
आप के वरिष्ठ नेता ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री से कहा, ‘मैं इस मामले में आपके तत्काल हस्तक्षेप और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निर्देश जारी करने का अनुरोध करता हूं कि वे फंसे हुए व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करें ताकि उनकी भारत वापसी की व्यवस्था की जा सके। सांसद ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैंने विदेश मंत्री डॉ जयशंकर को पत्र लिखकर अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में फंसे पंजाब के अप्रवासी श्रमिकों के एक समूह के प्रत्यावर्तन में उनके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया। हम अपने लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।