सकारात्मक कहानियों एवं घटनाओं का बखान करें रेडियो जॉकी: मोदी

Narendra Modi

कोरोना से निपटने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो जॉकी से कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निपटने के लिए सकारात्मक कहानियों और घटनाओं का बखान करने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि डाक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मियों और पुलिस के कार्यों को सामने रखा जाना चाहिए। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कई रेडियो जॉकीज (आरजे) के साथ बातचीत करते हुए कोविड-19 के बारे में जागरुकता फैलाने में उनकी निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। इस चर्चा में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर तथा मंत्रालय के सचिव भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी आरजे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं और घर से अपने कार्यक्रम रिकॉर्ड कर रहे हैं। यह सराहनीय है, उन्होंने कहा कि वे न केवल अंधविश्वासों को दूर करें, बल्कि लोगों को प्रोत्साहित भी करें। विशेषज्ञों के विचारों और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी प्रसारित करने के अलावा प्रधानमंत्री ने इन रेडियो जॉकी से कहा कि वे लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों से संबंधित प्रतिक्रियाएं भी मुहैया करवाएं ताकि सरकार उनका समाधान कर सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।