Hanumangarh News: हनुमानगढ़ की राधिका बंसल, सिंगिंग का था शौक और बन गई आरजेएस टॉपर

Hanumangarh News

Rajasthan Judicial Service: पहली बार में बनीं आरजेएस टॉपर

हनुमानगढ़। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने टॉप किया है। हनुमानगढ़ टाउन के नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय की छात्रा राधिका बंसल पुत्री पुरुषोत्तम बंसल ने पहले प्रयास में ही आरजेएस टॉप किया है। 12वीं पास करने के बाद ही इन्होंने तय कर लिया था कि जज बनना है। उन्होंने नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय से एलएलबी करने के बाद आरजेएस की तैयारी शुरू कर दी थी। Hanumangarh News

एनएम लॉ कॉलेज की छात्रा रेणु बाला का आरजेएस में अंतिम चयन | Hanumangarh News

राधिका बंसल ने ऑनलाइन क्लासेज ली थी। वे अपने परिवार के साथ गांव नाथांवाली थेड़ी में रहती हैं। उनके पिता पुरुषोत्तम बंसल का बिजनेस है। राधिका बंसल पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग भी करती हैं। राधिका बंसल के साथ ही नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय की छात्रा रेणु बाला पुत्री श्रीराम प्रजापत का भी राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से आयोजित राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा 2023 में घोषित परिणाम में अंतिम चयन हुआ है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से आयोजित राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा 2023 में राधिका बंसल ने पूरे राजस्थान में प्रथम एवं छात्रा रेणु बाला ने 68वीं रेंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीताराम ने नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि इस उपलब्धि के पीछे इनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और असाधारण क्षमताओं का प्रमाण है। इनका चयन सतत् मेहनत और इनकी प्रतिबद्धता तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतिबिंब है। प्राचार्य ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नव चयनित न्यायिक अधिकारी अपनी भूमिका में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और विधि के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देंगे। प्राचार्य डॉ. सीताराम ने बताया कि इन दोनों छात्राओं का हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ विधि अधिकारी (जेएलओ) भर्ती परीक्षा में भी चयन हुआ था।

इसमें राधिका बंसल ने 29वीं एवं रेणु बाला ने 52वीं रेंक प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया था। रेणु बाला वर्तमान में सीएमएचओ हनुमानगढ़ तथा राधिका बंसल नगर निगम बीकानेर में विधि अधिकारी पद पर कार्यरत है। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अमरचन्द सिंघल, सचिव राजकुमार अग्रवाल और निदेशक एडवोकेट अमित महेश्वरी सहित शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों ने दोनों अभ्यर्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। Hanumangarh News

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की इस दिवाली डबल मौज! 50% मिलेगा महंगाई भत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here