बरनाला की राधा रानी ने कोविड-19 को हरा कर जीती जिंदगी की जंग

Won by Covid19

कोरोना को हराने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत : राधा रानी

बरनाला(सच कहूँ/जसवीर सिंह/राजिन्द्र)। बरनाला के सेखा रोड निवासी राधा रानी ने कोविड-19 को हराकर जिंदगी की जंग जीत ली है, जिसे आज राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला से छुट्टी मिलने बाद में सिविल अस्पताल बरनाला में सिविल सर्जन और डिप्टी कमिशनर सहित सेहत अमले द्वारा फूलों के गुलदस्ते भेंट कर शुभकामनाएं देते घर भेज दिया गया। राधा रानी के कोरोना वायरस को हराने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में भारी राहत देखने को मिली। इसके अलावा 13 सैंपलों की रिपोर्ट पैंडिंग होने के साथ साथ 8 दोबारा जांच के लिए भेजे हुए हैं।

सिविल सर्जन और डिप्टी कमिशनर सहित पूरे स्वास्थ्य विभाग ने राधा रानी को फूलों के गुलदस्ते भेंटकर शुभकामनाएं देते भेजा घर

उल्लेखनीय है कि राधा रानी (44) को शक के आधार पर 3 अप्रैल को स्थानीय सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां उसके सैंपलों की भेजी रिपोर्ट 5 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद संबंधित महिला को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के कारण अगले इलाज के लिए मैडीकल अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया गया था। जहां अब इनकी की गई लगातार रिर्पोटें नेगेटिव आने के बाद राधा रानी को कोरोना मुक्त पाया गया है।

जिसके बाद कोरोना को हराकर फिर जिंदगी की तरफ बढ़ी राधा रानी को सिविल सर्जन बरनाला डॉ. गुरिन्दरबीर सिंह और डीसी तेज प्रताप सिंह फुलका सहित सेहत अमले की ओर से फूलों के गुलदस्ते भेंट कर जहां उसकी हौसला अफजायी की गई, वहीं उसको उसकी आगे वाली जिंदगी के लिए शुभ कामनाएं भी भेंट की गई। डीसी बरनाला ने इस समय कहा कि यह बरनाला निवासियों के लिए सुखद खबर है और सभी के सहयोग और मेहनत का नतीजा है, जिस वजह से इस महिला ने कोरोना वायरस को मात दी है।

जिले में 89 सैंपल लिए

राधा रानी के कोरोना मुक्त होकर घर लौटने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग बरनाला जिले को कारोना मुक्त जिला घोषित कर एक दूसरे को बधाई देते भी नजर आए। सिविल सर्जन बरनाला डॉ. गुरिन्दरबीर सिंह ने राधा रानी और उसके परिवार को बधाई दी और कहा कि राधा रानी ने अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत रख कर ही कोरोना जंग जीती है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 89 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2 पॉजिटिव आए थे। इनमें से एक मरीज की लुधियाना अस्पताल में मौत हो गई थी और दूसरा मरीज (राधा रानी) सेहतमंद होकर आज अपने घर लौट रही है। इसके अलावा 13 सैंपलों की रिपोर्ट अभी पैंडिंग है, जिनमें से 8 दोबारा भेजे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा 75 व्यक्ति अपने अपने घरों में एकांतवास किए हुए हैं।

कोरोना को हराने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत : राधा रानी

राधा रानी ने डॉक्टर सहबानों का विशेष तौर पर धन्यवाद करते कहा कि इस बीमारी से ठीक होने के लिए सबसे जरूरी मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत है, जिससे इस नामुराद बीमारी को भी हराया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी इच्छा शक्ति मजबूत करने में भी डॉक्टरों का ही विशेष रोल रहा है। उन्होंने इस समय कोरोना से बचाव हित जरूरी एहतियात बरतने के अलावा लोगों को घरों में रहने की अपील की।

इस मौके एसएमओ डॉ. तपिन्दरजोत कौशल, डा. मनप्रीत सिंह सिद्धू (मैडीकल माहिर), डॉ. रजिन्दर सिंगला, डॉ. मुनीश, डा. अरमानदीप सिंह, कविता, नर्स गुरमेल कौर, बलजीत कौर, स्टाफ नर्स बलराज कौर, हरपाल कौर, कुलवंत कौर, हरप्रीत कौर, नरिन्दर कौर आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।