रादौर (सचकहूँ/लाजपतराय)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक रादौर के डेरा श्रद्धालुओं ने एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में जरूरत का सामान देकर उसकी मदद की। डेरा श्रद्धालु ब्लाक भंगीदास धर्मेन्द्र इन्सां, 25 प्रेमी हेम सिंह इन्सां, कंवरभान इन्सां, बहन शिमला इन्सां, रीना इन्सां, चलती इन्सां, गुलशन इन्सां, जसवंत इन्सां, जिले सिंह इन्सां, शोभा इन्सां, मनदीप इन्सां, रानी इन्सां व अनिता इन्सां ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ब्लॉक के गांव जुब्बल ईंट भट्ठे पर विधवा सुमन की बेटी पूनम की शादी हैं। जो ईंट भट्ठे पर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। जिसके दो बेटे व एक बेटी है।
यह भी पढ़ें:– फ्री आई कैंप: ऐसी सेवा तो हमारी परिवार वाले नहीं करते…
जिसे बेटी शादी के लिए सहयोग की जरूरत है। जिसके लिए उन्होंने एक सिलाई मशीन, 47 बर्तन, 2 बिस्तरे, 7 जोड़े लड़की व 6 जोडे कपड़े दूल्हे के व एक कम्बल भी दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु लगातार मानवता भलाई के 147 कार्य कर जरूरतमंदों की मदद करते हैं। वहीं जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में दिए सहयोग के लिए ग्रामीणों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं की सराहना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।