गुरु रविदास जयंती पर हुई दौड़ प्रतियोगिता

Barwala News
Barwala News: गुरु रविदास जयंती पर हुई दौड़ प्रतियोगिता

बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Guru Ravidas Jayanti: जगतगुरु रविदास जी महाराज के जन्म जयंती के उपलक्ष में पहली दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके संचालक बिजेन्दर दहिया फौजी व कोच बिट्टू राठी द्वारा किया गया। विशेष सहयोग मास्टर कृष्ण चौहान गाँव देविगड पुनिया द्वारा किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता में 200 मीटर अंडर 11 में पहला स्थान अमन मैहरा, दूसरा स्थान पवन, तीसरा स्थान सेवक मैहरा ने प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ ओपन में पहला स्थान अंकित गाँव कापड़ो, दूसरा स्थान राहुल कुमार गुरु रविदास नगर, तीसरा स्थान गुरमेल रंगा गुरु रविदास नगर ने प्राप्त किया। Barwala News

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: संयुक्त तत्वाधान में 16वें रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here