उत्तरकाशी (एजेंसी)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। हालांकि, अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे जब भूकंप आया तो लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकलने लगे। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी था।बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई थी। उत्तराखंड में भारी बारिश के चेतावनी दी गई है।
14 और 15 जून को भारी बारिश की आशंका हैं। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी है। बता दें, इससे पहले 1 जून को उत्तराखंड में उत्तरकाशी, टिहरी समेत चार जगहों पर बादल फटा था। मौसम विभाग के मुताबिक, 14-15 जून को उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी जारी की है। स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम को भी अलग-अलग जगह पर पहले से तैनात किया गया है।