‘भ्रष्टाचार, गौ-माता, महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर सरकार से सवाल’

Haryana Legislative Assembly

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, फॉर्म में लौटा विपक्ष

  • सरकार ने अनुपूरक अनुमानत की दूसरी किश्त की 12 मांगों को सदन में पास करवाया

(Haryana Legislative Assembly)

सच कहूँ/अनिल कक्कड़  चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में जारी बजट सत्र के चौथे दिन सदन में काफी दिलचस्प वाक्या देखने को मिलने। जहां गत दिवस की सुस्ती के बाद विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरता नजर आया वहीं भ्रष्टाचार, शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सवाल-जवाब हुए। इस दौरान सदन में भारत माता की जय के नारे भी लगे। वहीं सरकार ने 2019-2020 में प्रस्तावित बजट के अनुपूरक अनुमानत की दूसरी किश्त की 12 मांगों को सदन में पास करवाया। सदन की कार्रवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई। पहला प्रश्न इंद्री से भाजपा के विधायक राम कुमार कश्यप ने प्रदेश में गौशालाओं की स्थिति, उनकी संख्या वहां डॉक्टरी सुविधों एवं सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई राशि से संबंधित पूछा।

  • पशुपालन मंत्री एवं डेयरी मंत्री जय प्रकाश दलाल ने 35 पेज का विस्तृत उत्तर सदन की पटल पर रखा।
  • प्रदेश में 602 गौशालाएं हैं।
  • 26 गौशालाओं में कुल 14 पशु चिकित्सक व पशुधन विकास सहायक नियुक्त हैं।
  •  576 गौशालाओं में निकटवती राजकीय पशु चिकित्सालय/औषधालय द्वारा पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

बिश्नोई ने भाजपा नेता द्वारा जमीन पर कब्जे का मुददा उठाया

आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हिसार जिले के गांव बालसमंद में कथित तौर पर एक भाजपा नेता द्वारा स्कूल की जमीन पर कब्जा किया जाने का आरोप लगाया। (Haryana Legislative Assembly) बिश्नोई ने कहा कि जमीन पर अदालत के आॅर्डर भी आ गए हैं लेकिन अब तक उसका कब्जा नहीं मिला है ऐसे में सरकार आश्वासन दे कि उस जमीन का कब्जा छुड़वाया जाएगा। इस पर सदन में बैठे शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि नियमों के मुताबिक जो भी सही होगा किया जाएगा। किसी को गलत कार्य करने की इजाजत नहीं है।

हिसार में अंतर्राष्टय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मांग उठी

सदन में हिसार के भाजपा विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने सरकार से मांग की कि जिले में एक अंतर्राष्टÑीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाए। जिस पर खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने जवाब दिया कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। इस पर विधायक ने कहा कि हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में खेल को लेकर सुविधाओं में काफी अंतर है। पूर्व की सरकारों ने इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

  • अब हिसार में अंतर्राष्टय हवाई अड्डा भी है ।
  • यदि एक अंतर्राष्टÑीय क्रिकेट स्टेडियम वहां बना दिया जाता है ।
  • इससे सरकार को बड़ी आमदनी होगी वहीं उस क्षेत्र में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों का भविष्य सुधरेगा।
  • खेलमंत्री ने स्टेडियम की बजाय ग्रास रूट एक क्रिकेट मैदान बना कर शुरुआत करने को कहा है ।
  • आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सरकार इस पर विचार करेगी।

अंबाला में कूड़े के प्रबंध को लेकर विज से लगाई गुहार

अंबाला सिटी के विधायक असीम गोयल ने अंबाला कैंट के विधायक और स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज से शहर में कचरे से ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि 1966 से पहले जब पंजाब और हरियाणा एक थे तब मलकानी कमिशन ने अंबाला को एशिया का सबसे गंदा शहर करार दिया। उन्होंने कहा कि स्थिति कुछ सुधरी है लेकिन कूड़ा प्रबंधन को लेकर शहर में शून्य काम हो रहा है।

  • विज से अपील की कि शहर में ऊर्जा संयंत्र प्लांट लगवाया जाए जिससे कूड़े का निस्तारण हो।
  • अंबाला-करनाल कलस्टर में 500 टन प्रतिदिन कचरे से ऊर्जा संयंत्र को गांव पटवी में स्थापित करने के लिए तीन बार टैंडर मांगे गए लेकिन टैंडर की खराब प्रतिक्रिया के कारण मामला सिरे नहीं चढ़ा।
  • सरकार इस पर पुन: गंभीरता से विचार कर रही है।

हरियाणा को फाटक मुक्त बनाना सरकार का प्रयास: दुष्यंत

सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को जल्द फाटक मुक्त प्रदेश बनाया जाए। जिसके लिए सरकार भारतीय रेलवे के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है एवं योजना तैयार कर रही है। वे बादली निर्वाचन क्षेत्र के गांव पेलपा में एक बाई-पास निर्मित करने संबंधी एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

सरकार की दो टूक, भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

सदन में एक विधायक द्वारा पंचकूला में 9 दिसंबर 2019 को मनाए गए भ्रष्टाचार-निरोधक दिवस समारोह के दौरान हुए कुल खर्च का ब्यौरा मांगा गया। (Haryana Legislative Assembly) जिसकी जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि समारोह पर कुल 5 लाख 53 हजार रुपए का खर्च आया। इस पर विधायक ने आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के समारोह में ही भ्रष्टाचार कर दिया गया। वहीं भ्रष्टाचार पर अपना जवाब रखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी तरह सख्त है।

  • वर्ष 2015 से 2019 तक कुल 811 केस भ्रष्टाचार के दर्ज हुए।
  • भ्रष्टाचार के 567 केस कोर्ट में चल रहे हैं।
  • 107 केस सरकार ने कैंसल कर दिए। जबकि 17 केस अनट्रेस्ड हैं।
  • 120 केसों में जांच जारी है।
  • इसके साथ 112 में सजा हो चुकी है साथ ही 193 मामलों में आरोपी बरी हो चुके हैं।
  • इसके अलावा 262 केस अंडर ट्रॉयल हैं जबकि 33 केसों में अपील दायर हो चुकी है।

गहरे गड्ढ़ों की जमीन पर कॉलेज नहीं बनते: विज

प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री एवं मौजूदा कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के विस्ताव परिसर झज्जर की वर्तमान स्थिति पूछी। जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का विस्तार परिसर बाढ़सा, झज्जर में आईआईटी, दिल्ली द्वारा

जैव-विज्ञान पार्क के रूप में स्थापित किया जा रहा है। आईआईटी दिल्ली ने आश्वासन दिया है कि भूमि की स्वीकृति एवं अधिग्रहण के बाद इसे तीन साल में पूरी तरह कार्यात्मक बना दिया जाएगा। जवाब से असंतुष्ट भुक्कल ने कहा कि 2013 में इस संस्थान की नींव रख दी गई थी लेकिन 7 साल में सरकार जमीन तक नहीं ढूंढ पाई। इस जवाब देते हुए विज ने कहा कि जो जमीन हुड्डा सरकार ने तय की थी वह गहरी गड्ढ़ो से भरी थी जिस पर आईआईटी ने अपना परिसर बनाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा सरकार इस मामले में गंभीर है और जगह तय होते ही आईआईटी के साथ मिलकर इसे पूरा करवाया जाएगा।

नकली दूध-घी व खाद्य पदार्थ बेचने वालों को हो फांसी: गौतम

नारनौंद से विधायक राम कुमार गौतम ने सदन में कहा कि प्रदेश में नकली दूध-घी व अन्य नकली खाद्य सामग्री बनाने वाले वे बेचने वाले लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कानून बनाए और लोगों की जान से हो रहे खिलवाड़ को रोके। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को उम्रकैद या फांसी की सजा होनी चाहिए। वहीं गौतम ने मांग की कि प्रदेश की पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है। इसकी वजह उनकी कम तनख्वाह भी है।

  • भ्रष्टाचार अब हमारे डीएनए में चला गया है
  • पुलिस वालों को पंजाब की तर्ज पर तनख्वाह दे दी जाए तो भ्रष्टाचार में कुछ कमी आएगी।
  • जजपा-भाजपा ने पैंशन बढ़ाने के वायदे किए थे,
  • बुजुर्गां-महिलाओं की पैंशन कम से कम 3000 रुपए इस साल कर दी जाए,
  • वे मुंह दिखाने लायक हो जाएं।
  • वहीं साल दर साल इसे बढ़ाते हुए आखिरी साल में 5000 कर दी जाए।

भिवानी में भाजपा नेताओं द्वारा मंदिर व स्कूल की जमीन पर कब्जे पर सीएम ने दी सफाई

तोशाम से कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी द्वारा सदन में एक अखबार की खबर के हवाले से बताया गया कि भिवानी में एक स्कूल एवं मंदिर की जमीन पर कुछ भाजपा नेता कब्जा कर मॉल बनाना चाहते हैं, जिस पर सरकार संज्ञान ले। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि उस जमीन पर स्कूल के अलावा कुछ और सरकार नहीं बनने देगी। वहीं सीएम ने कहा कि सरकार को यह पता चला है कि वहां स्कूल की मैनेजमेंट का आपसी झगड़ा है। लेकिन फिर भी जमीन को खुर्द-बुर्द नहीं करने दिया जाएगा।

रोहतक पीजीआई के वीसी पर भ्रष्टाचार के आरोप

Haryana Legislative Assembly

सदन में एक विधायक ने रोहतक पीजीआई के मैडिकल कॉलेज के वीसी पर भ्रष्टाचार के आरोप एवं विजीलैंस की जारी जांच के बावजूद एक्सटैंशन देकर कुर्सी पर बिठाए रखने पर सवाल उठाया। विधायक ने कहा कि वीसी गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं ऐसे में इतने महत्वपूर्ण पद पर उन्हें कैसे बैठे रहने दिया जा सकता है। विधायक ने मांग की कि वीसी को तुरंत हटाया जाए और उनके खिलाफ जांच को तेजी आगे बढ़ाया जाए।

सड़क दुर्घटना को धार्मिक रंग देने पर भड़के सीएम

वहीं सदन में कांग्रेस के एक विधायक ने रेवाड़ी में गत दिनों हुए एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि एक धर्म विशेष से जुड़ा परिवार अपने वाहन से रेवाड़ी बस स्टैंड से गुजर रहा था, तभी उनकी कार रोडवेज की बस से टकरा गई। इस पर बस कंडक्टर एवं ड्राइवर ने विशेष धर्म का होने के कारण कार सवार को बुरी तरह पीटा, ऐसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए।

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खड़े होकर इस पर आपत्ति दर्ज करवाई है।
  • इस सड़क दुर्घटना को धार्मिक रंग देना ठीक नहीं है।
  • सरकार मामले की छानबीन जरूर करवाएगी लेकिन सदन में खड़े होकर बातचीत करते समय सौम्यता अपनाना जरूरी है।
  • यहां कही गई बात दूर तक जाती है और मामला चाहे मामूली हो लेकिन धर्म की चादर ओढ़ा दी तो बहुत बड़ा बन जाता है।
  • सीएम ने सभी सदस्यों से सदन में गरिमा बनाए रखने को कहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।