चीन की दक्षिण चीन सागर में कार्रवाई से खड़े हुए सवाल: मैटिस

Question, Standing, Action, China's 

सिंगापुर (एजेंसी)।

अमेरिका ने कहा है कि वह चीन के साथ ‘परिणाम लाने वाली’ बातचीत का इच्छुक है लेकिन दक्षिण चीन सागर में की जा रही
कार्रवाई से उसकी नीयत पर सवाल खड़े होते हैं।

अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने शनिवार को कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो अमेरिका ‘पूरी ताकत’ के साथ जवाब देगा। मैटिस ने सिंगापुर में वार्षिक शांगरी-ला संवाद के अपने संबोधन में यह बात कही।

अमेरिका के रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दक्षिण चीन सागर को लेकर दोनों देशों में तनाव बढ़ा हुआ है। इससे यह भी साफ हो जाता है कि अमेरिका किस तरह से उत्तर कोरिया मामले में चीन के सहयोग और विवादित दक्षिण चीन सागर में उसकी गतिविधियों पर संतुलन बनाने का प्रयास कर रहा है।

मैटिस ने कहा, ‘दक्षिण चीन सागर में चीन की नीति हमारी नीति के एकदम उलट है। इससे चीन के व्यापक लक्ष्यों पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्दी ही चीन की यात्रा करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।