Saint Dr. MSG ने बताया मोर पंख क्यों ले रखा है?

msg
सवाल : गुरू जी आपने ये मोर पंख क्यों ले रखे हैं?

पूज्य गुरू जी का जवाब : अभी आप देख रहे होंगे कि लाइट में बहुत सारे मच्छर आ रहे हैं। इसको जब हवा में चलाते हैं तो ये किसी को मारता नहीं है। इसलिए कि इससे जैसे ही मच्छरों को हटाएंगे तो वो मच्छर अपने आप हट जाते हैं। (अगर वो घायल हो जाता है या मर जाता है तो) हमें बड़ा दर्द होता है, चाहे वो मच्छर ही क्यों न हो, कि हमारे हाथ से ऐसा नहीं होना चाहिए। और दूसरी बात, जब गर्मी होती है इससे थोड़ी हवा भी ली जा सकती है। दोनों काम हो जाते हैं। पंखे का काम भी कर जाती है। आपने बाजार में छोटे-छोटे पंखे भी लेकर देखे होंगे, हमने भी देखे हैं, कि जी इसको मुंह के पास लगा लो।

तो हमने कहा नहीं, हमार पंखा है और इससे दूसरा एक्सरसाइज भी हुए जा रही है। तो मसल भी या तो टोन हो रहे हैं या रिलेक्स हो रहे हैं या बन रहे हैं। कुछ न कुछ आपके शरीर में हरकत हो रही है तो वो आपके शरीर के लिए अच्छा है। दोनों काम चल रहे हैं। तो इसलिए ये मोर पंख है। और पवित्र भी इसको माना गया, क्योंकि हमारे महापुरुषों के माथे पर सुशोभित हुए हैं, विष्णु जी के अवतार श्रीकृष्ण जी के, तो वो इसको लेते थे, तो इससे पॉजीटिव वेवस (किरणें) भी आती हैं, उनकी याद आती है तो नैचुरली होता है कि पॉजीटिव वेवस भी आती हैं।

सवाल : गुरू जी हेयर फॉल और गंजापन ज्यादा बढ़ रहा है। अब लोग बालों को ट्रांसप्लांट भी करवा रहे हैं। इस समस्या से कैसे निजात पाएं और क्या नैचुरली तरीके से बाल उगाए जा सकते हैं?

पूज्य गुरू जी का जवाब : हाँ, ऐसा आयुर्वेदा में कई जगहों पर लिखा है, ऐसा संभव है। जैसे प्याज का रस है या कई जगह आता है लहसून है। ये ट्रांसप्लांट जो होता है, अगर सही तरीके से करवा लिया जाए, क्योंकि हाईटैक चीजें आ गई हैं, आधुनिक चीजें आ गई हैं। अनाड़ी के हाथ न लगें, कोई अच्छा डॉक्टर हो या स्पेशलिस्ट या सुपरस्पेशलिस्ट हो, तो ये एक तरह से ऐसे है, जैसे हम जीरी लगाते हैं, चावल लगाते हैं तो वो प्योद होती है उसको पानी में लगाते जाते हैं। ऐसे ही वो आपके ही बालों को लेकर उनकी जड़ों को रोप देते हैं, हमें लगता है कि अगर कोई सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर है तो ये करवाने में हर्ज नहीं है, अगर जेब इसकी इजाजत देती है तो। अगर आपकी जेब इजाजत नहीं देती तो उसके लिए कोशिश करेंगे कि हम आयुर्वेदा के कुछ नुस्खे आपको फिर बताएं, आज तो पॉसीबल नहीं है, लेकिन फिर आपको बताएंगे जरूर।

लेकिन इसको लेकर आप टैंशन मत लीजिये। भई सिर पर हेलीपैड बन गया है या मतलब बच्चे कई बार छेड़ते हैं कि गंजापन आ गया है। मत टैंशन लीजिये। कई तो धक्के से सिर मुंड करके रखते हैं। जिनके बाल नहीं हैं वो सोचते हैं कि यार मेरे बाल होने चाहिए। और जिनके बाल हैं रडा मैदान कर लेते हैं, कई बार देखा है। तो आप टैंशन मत लीजिये बल्कि ये सोचकर चलिए कि मेरा भी एक लाइफ स्टाइल है, मेरा भी ये हेयर स्टाइल है, तो हमें लगता है कि टैंशन नहीं होगी। टैंशन भी इसका कारण है, कि और ज्यादा टैंशन लेने से और ज्यादा बाल झड़ जाते हैं। ये भी एक वजह हो सकती है। किसी अच्छे डॉक्टर, सुपरस्पेशलिस्ट की राय के अनुसार ऐसी कुछ दवाइयां भी आती हैं कि जिनके मसाज से या इनहेल करने से आपकी ये प्रोब्लम काफी हद तक सॉल्व हो सकती है। पर अगर परिवार में ये चलता आ रहा है तो थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।