अर्जेंटीना में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में क्वारंटीन अवधि 28 जून तक बढ़ी

Coronavirus in India

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में क्वारंटीन की अवधि 28 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडिज ने यह घोषणा की। राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा, “हम वायरस प्रभावित क्षेत्रों में अनिवार्य सोशल आइसोलेशन को जारी रखने जा रहे हैं।” अर्जेंटीना ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 20 मार्च से प्रतिबंधों की शुरुआत की और आगे कई बार उन्हें बढ़ाता गया।

  • प्रतिबंध वाले क्षेत्रों की सूची में राजधानी ब्यूनस आयर्स भी शामिल है।
  • अर्जेंटीना में  20,197 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इस बीमारी से 608 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।