पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने इस नगर की स्थापना 1974 में की। इस नगर का नाम कल्याण रखते हुए फरमाया, ‘‘जो कोई इस नगर में रहते हुए अपने प्यारे सतगुरू के वचनों पर अमल कमाएगा, उसका कल्याण हो जाएगा।’’ यहां के नगरवासियों में सेवा का जज्बा भरा हुआ है और इसके चप्पे-चप्पे पर पूजनीय परम पिता जी ने अपने पावन चरण टिकाए हैं।
पूजनीय परम पिता जी ने लोगों की समस्याओं के हल के लिए सन् 1979 में एक पंचायत भी बनाई और वचन फरमाए, ‘‘भाई इस नगर निवासियों की सभी समस्याओं का हल आपने ही करना है, कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।’’ पूजनीय परम पिताजी ने अपनी पावन हजूरी में अनेक मकान बनवा कर दिए। पूजनीय परम पिता जी सारा-सारा दिन सेवांदारों के पास खड़े होकर सेवा करवाते। यहां की साध-संगत अपने प्यारे मुर्शिद का जन्म दिन बहुत ही श्रद्धा व धूमधाम से मनाती है और ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत हमेशा मानवता भलाई के कार्यों में आगे रहती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।