वेनेजुएला में सकरात्मक हल के लिए पुतिन तैयार : ट्रंप

Donald Trump 

वाशिंगटन (एजेंसी)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की जिसके बाद उन्होंने बताया कि वह और पुतिन वेनेजुएला में आवश्यक कदम उठाने के लिए सहमत हैं। संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, “हमने काफी सारे मुद्दों पर बात की हैं। वेनेजुएला भी उनमे से एक था। पुतिन वेनेजुएला मामले में शामिल नहीं होना चाहते बल्कि वह वेनजुएला में सकरात्मक कदम देखना चाहते हैं। मेरी भी यही इच्छा है। हम वेनजुएला में मानवीय मदद पहुंचना चाहते हैं।” राष्ट्रपति ट्रंप ने जोर देते हुए कहा कि वेनजुएला को लेकर उनकी और पुतिन की बातचीत बेहद सकरात्मक रही है।

गौरतलब है कि वेनेजुएला इस वर्ष जनवरी से राजनितिक संकट से गुजर रहा है। विपक्ष के नेता जुआन गाइडो ने खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। जुआन को अमेरिका समेत 54 देशों का समर्थन प्राप्त हैं। वही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को चीन और रूस समेत कई अन्य देश समर्थन कर रह हैं। उन्होंने देश में हो रहे राजनितिक उथल पुथल के लिये अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया हैं। विपक्षी दल ने मंगलवार को जुआन को हिंसाजनक रूप से सत्ता से हटाने का प्रयास किया था जो कि असफल रहा। हिंसा में लगभग 300 लोगों के घायल होने की खबर हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।