सीरिया के घौता में प्रत्येक दिन पांच घंटे तक होगा संघर्ष विराम का पालन: रूस

Putin Orders, Humanitarian, Corridor, Syria, Eastern, Ghouta, Agencies

मास्को: रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सीरियाई सेना घौता में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाके में प्रत्येक दिन पांच घंटे तक संघर्ष विराम का पालन करते हुये हमले नहीं किया करेगी।

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के मुताबिक यह सीमित संघर्ष विराम मंगलवार से शुरू होगा और इसका उद्देश्य युद्ध में फंसे हुये नागरिकों को विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाके से निकालना है।

आरआईए समाचार एजेंसी ने सीरिया में रूस के निगरानी केन्द्र के प्रमुख मेजर-जनरल यूरी येवतुशेंको के हवाले से बताया कि विद्रोहियों ने महिलाओं तथा बच्चों समेत सैकड़ों लोगों को बंधक बना रखा है।

यह निगरानी केन्द्र सीरियाई सरकार के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्र से बीमार एवं घायलों को बाहर निकालने के कार्य में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में 30 दिनों के लिये संघर्ष विराम का आह्वान किया था।

Varta

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।