ये कै सी मां? मासूम को किया कुत्तों के हवाले

Baby, Bag, Barana, Thrown, Bushes

धर्मनगरी में मर गई इंसानियत, गांव बारना में थैले में शिशु को डाल झाडियों में फेंका, कुत्तों ने नौंच-नौंच कर खा गए आधा शरीर

  • दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सच कहूँ-देवीलाल बारना/कुरुक्षेत्र।

इंसानियत किस हद तक मर सकती है, इस बात का अंदाजा उस मां से लगाया जा सकता है, जिसने बच्चे को 9 माह तक पेट में पाला और जन्म देते ही अपने से अलग कर कुत्तों के हवाले कर दिया। पता नहीं इस दौरान उस मां का ममता से भरा दिल धड़का होगा या नहीं, या फिर किस मजबूरी में उसने यह कदम उठाया, लेकिन जिसने भी यह कृत्य किया है वह माफी के नहीं सजा का हकदार है।

जी हां, शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिले के गांव बारना में दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। मामले का पता चलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हर कोई उस इन्सान को गाली दे रहा था, जिसने इस कृत्य को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे गांव सें बाहर बनी एक कॉलोनी के प्लॉट में जब ग्राम पंच रामफल व उसका बेटा बुग्गी झोटा से गोबर उतारने गया तो एक नवजात शिशु को पड़ा देख वह चौंक गया। कुत्ते शिशु को नौंच-नौंच कर खा रहे थे। उसने नजदीकी मकान में रह रहे गांव के पंच महेंद्र को इस बारे बताया। रामफल व महेंद्र ने सरपंच को सूचित किया व सरपंच ने पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। इस दौरान सैंकडों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए व लोगों ने शिशु को कुत्तों के कब्जे से छुड़वाया।

नवजात शिशु लड़का था या लड़की पता नहीं

सूचना मिलते ही फोरैंसिक टीम के सदस्य कृष्ण व ज्योतिसर पुलिस चौंकी इंचार्ज विनोद कुमार टीम सहित पहुंचे। पुलिस ने मृत शिशु को कब्जे में लिया व फोरैंसिक टीम सदस्य कृष्ण ने मौके से नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने मौके से खून से लथपथ खाली थैले को भी कब्जे में लिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिशु का रात को ही जन्म हुआ व जन्म होते ही उसे झाडियों में फैंक दिया। कुत्ते शिशु का पेट से नीचे का सारा हिस्सा व एक बाजू खा चुके थे। मुंह भी पूरी तरह से क्षति ग्रस्त था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात शिशु लड़का था या लड़की।

ग्रामीणों ने जताया शक

कुछ ग्रामीणों ने पुलिस के सामने एक ग्रामीण दंपत्ति पर शक जाहिर किया है। वहीं पुलिस पहले शिशु का डीएनए टैस्ट करवाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस शनिवार सुबह मृत शिशु को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाएगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।