आग की लपटों से घिरा पुलिस चौकी पहुंचा
-
पति व पत्नी के बीच चल रहा है विवाद
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पुरानी सब्जी मंडी थाना अंतर्गत तेज कॉलोनी में अपनी ससुराल आए एक युवक को उसके सालों ने उसके ऊपर तेल छिड़कर आग लगा दी। युवक आग की लपटों घिरे हुए भागते हुए पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। युवक करीब 70 फीसदी से अधिक झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक व उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है और मामला अदालत में विचाराधीन है, इसी सिलसिले में बातचीत करने युवक अपनी ससुराल आया था, जहां पर उसके दो सालों ने वारदात को अंजाम दिया है।
सुसरालीजनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज
पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ओल्ड हाउससिंग बोर्ड कॉलोनी ऋषि का अपनी पत्नी तेज कॉलोनी निवासी रोजी के साथ विवाद चल रहा है। देर रात ऋषि इस संबंध में बातचीत करने के लिए अपनी ससुराल तेज कॉलोनी गया और अपनी सास के पैर छूने लगा तो उसी दौरान उसके साले बबलू ने पीछे से ऋषि पर तेल डाल दिया और दूसरे साले राजू ने आग लगा दी।
पुलिसकर्मियों ने कराया पीजीआई में भर्ती
इसके बाद ऋषि आग से घिरा हुआ भागते हुए सालरा मौहल्ला पुलिस चौकी पहुंचा, जहां पर पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया और ऋषि को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया, पीजीआई में ऋषि की हालत नाजुक बनी हुई है। ऋषि ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रोजी के साथ काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है और इसी बारे में उसकी सास सरोज ने बातचीत के लिए उसे बुलाया था। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि ऋषि 70 फीसदी से अधिक झुलसा हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की सास सरोज, साले बबलू व राजू के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।