आंगनबाड़ी वर्करों व पुलिस में धक्कामुक्की

Anganwadi Workers, Police, DC Office, Unemployed, Punjab

प्रदर्शन दौरान डीसी दफ्तर के गेट पर चढ़ी आंगनबाड़ी वर्कर

संगरूर (गुरप्रीत सिंह)। सोमवार को डीसी दफ्तर के बाहर उस वक्त हंगामा हो गया जब अपनी, मांगों को लेकर डीसी दफ्तर के समक्ष पहुंची आंगनबाड़ी वर्करों में से कुछ गेट पर चढ़ गई, जिसके चलते आंगनबाड़ी वर्करों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। पुलिस मुलाजिमों ने आंगनबाड़ी वर्करों को मुश्किल से नीचे उतारा। सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सीटू के नेतृत्व में डीसी दफ्तर समक्ष रोष प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या आंगनबाड़ी वर्कर काले दुपट्टे लेकर पहुंची हुई थी।

कैप्टन का वायदा

संबोधित करते हुए यूनियन की जिलाध्यक्ष गुरमेल कौर बिंजोकी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आंगनबाड़ी वर्करों के साथ सौतेली मां वाला सलूक कर रही हैं। पंजाब की कैप्टन सरकार ने चुनावों से पहले वायदा किया था कि यदि सरकार सत्ता में आई तो आंगनबाड़ी वर्करों की लंबित मांगों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा और हरियाणा की तर्ज पर भत्ता मुहैया करवाया जाएगा। सरकार द्वारा मांगों को मानना तो दूर चार महीने बीत जाने के बावजूद यूनियन के साथ बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझा।

53 हजार वर्कर हो जाएंगे बेरोजगार

जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में प्री-प्राथमिक व ऐलकेजी क्लासें शुरू करने के फैसले ने प्रदेश की 53 हजार आंगनबाड़ी वर्करों व हैलपरों के रोजगार को खत्म करने का रास्ता पकड़ लिया है क्योंकि प्री-प्राथमिक स्कूल शुरू होने से 3 से 6 साल के बच्चे जो आंगनबाड़ी सेंटरों का मुख्य धुरी में हैं स्कूलों में चले जाने से आंगनबाड़ी सैंटर बुरी तरह प्रभावित होंगे।

मांगें

  • तीन से छह साल के बच्चों का दाखिला आंगनबाड़ी में यकीनी बनाया जाए।
  • वर्करों को 18 हजार रुपए व हैलपरों को 15 हजार रुपए वेतन दिया जाए।

इस मौके शिन्दर कौर, रणजीत कौर, सरबजीत कौर संगरूर, मनदीप कुमारी, राजविन्दर कौर, जसविन्दर कौर नीलोवाल, बलविन्दर कौर, जसविन्दर रानी, बलविन्दर कौर, सुनीता धुरी, अमरजीत कौर, पुष्पा रानी, सरोज रानी, छतरपाल कौर, दलजीत कौर, दर्शना अनदाना आदि मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।