मरीजों में अस्पताल प्रशासन के प्रति रोष, डॉक्टरों के कमरों के बाहर नहीं लगे थे कैमरे
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सरकारी अस्पताल में बुधवार को चोर डॉक्टरों के कमरों के बाहर लाईनों में लगे मरीजों के पर्स चुरा (Purse Theft) कर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मरीजों में अस्पताल प्रशासन के प्रति रोष पाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव दुतारांवाली वासी कृष्ण पुत्र बहादुर राम अस्पताल में आंखों के डॉक्टर के पास आंखें चैक करवाने आया था जब वह लाईन में लगकर बारी का इंतजार कर रहा था तो इसी दौरान शातिर चोर ने उसकी जेब काट ली। जब वह अस्पताल से वापिस घर जाने लगा और रास्ते में उसने घरेलू सामान खरीदने के बाद रुपए देने के लिए पर्स निकाला तो उसे जेब कटने का पता चला। उसने बताया कि उसके पर्स में 14 हजार रुपए मौजूद थे जिसे चोर निकालकर ले गया। Abohar News
इधर रामपुरा नरैणपुरा रहने वाला जोगिंदर पुत्र भूरा राम हड्डियों के डॉ. सनमान मांजी के पास इलाज करवाने के लिए आया जब वह डॉक्टर के कमरे के बाहर खड़ा था तो इसी दौरन जेब कतरे ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया जिसमें नगदी तो नहीं थी लेकिन उसका असले का लाइसेंस चोरी हो गया। इन दोनों घटनाओं में दुखद बात यह रही कि दोनों डॉक्टरों के कमरों के बाहर कैमरे नहीं लगे थे। इस बारे में एसएमओ नीरजा गुप्ता से बात करने पर उन्होंने कहा कि वे कई बार पुलिस प्रशासन को अस्पताल में पुलिस कर्मी तैनात करने की मांग उठा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– सभी ग्राम पंचायतों में नियमानुसार बजट आवंटित : रमेश चन्द मीणा