फूड सप्लाई विभाग ने 4,87402 और हैफेड ने खरीदा 147741 मीट्रिक टन धान
-
अब तक 78196 किसानों की खरीदी गई फसल
सच कहूँ/ देवीलाल बारना, कुरुक्षेत्र। जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों में 15 अक्टूबर तक खरीद एजेंसियों ने 6 लाख 35 हजार 359 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फुड एंड सप्लाई ने 487402 एमटी, हैफेड ने 147741 एमटी और एफसीआई ने 216 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। अब तक खरीदी गई धान में से मंडियों से 405668 मीट्रिक टन धान का उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। अहम पहलू यह है कि अब तक कुल 78196 किसानों की धान की फसल खरीदी जा चुकी है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिले में खरीद केंद्रों पर धान की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। खरीद केंद्रों पर किसान अपनी फसलों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार लेकर पहुंच रहे है। जिला कुरुक्षेत्र के सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से सम्बंधित रिपोर्ट डीएफएससी द्वारा एकत्रित की जा रही है।
किस मंडी से कितनी हुआ उठान
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला कुरुक्षेत्र के अजराना कलां मंडी में 3288, बाबैन मंडी में 41140 एमटी, भौर सैयदां में 1576 एमटी, चढुनी जाटान में 2139 एमटी, गुमथला गढु में 18540 एमटी, इस्माईलाबाद में 74930 एमटी, झांसा में 18052 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 119384 एमटी, लाडवा मंडी में 75928 एमटी, लुखी मंडी में 189 एमटी, मलिकपुर मंडी में 2471 एमटी, नलवी मंडी में 3902 एमटी, पिपली मंडी में 38010 एमटी, पिहोवा मंडी में 112085 एमटी, शाहबाद मंडी में 102019 एमटी, ठोल मंडी में 18683 एमटी, थाना में 3023 एमटी धान की फसल खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया है। अब तक खरीदी गई कुल 635359 एमटी धान में से 405668 एमटी धान का उठान कार्य पूरा कर लिया गया है।
मंडियों में जाकर करें सुविधाओं को मूल्यांकन : डीसी
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है। सभी मंडियों में बारदाना पर्याप्त मात्रा में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर 2021 तक जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों से 6 लाख 35 हजार 359 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि अपनी-अपनी मंडियों में मौके पर जाकर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करें। फील्ड में जाकर किसानों, व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करें। इसके साथ-साथ सभी नोडल अधिकारी मंडियों में कानून एवं व्यवस्था पर भी नजर रखे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।