नयी दिल्ली। खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद ने अब अच्छी गति प्राप्त कर ली है और 20 अक्टूबर तक एक करोड़ टन खरीद के आंकड़े को पार कर लिया है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अनुसार सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 106.88 लाख टन धान की खरीद की गयी है । कुल 9.37 लाख किसानों को धान की खरीद के लिए 20,180.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 84.88 लाख टन धान की खरीद हुई थी। इस प्रकार से वर्तमान सीजन में हुई खरीद पिछले सीजन से 25.92 प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र: मामलों की जांच के लिए सीबीआई का सीधा अधिकार समाप्त
इसके अलावा 20 अक्टूबर तक सरकार ने अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से 863.39 टन मूंग और उड़द की खरीद एमएसपी पर की है। इससे तमिलनाडु, महाराष्ट्र और हरियाणा के 819 किसानों को छह करोड़ दो लाख रुपये की आय हुई है। इसी तरह से 5,089 टन खोपरा (बारहमासी फसल) की खरीद कर्नाटक और तमिलनाडु में की गई है। इस दौरान 3,961 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 52 करोड़ 40 लाख रुपये की अदायगी की गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत कपास की खरीद का कार्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सुचारू रूप से चल रहा है। गत 20 अक्टूबर तक 66,842.28 लाख रुपये मूल्य की 2,36,748 कपास गांठों की खरीद 46,706 किसानों से की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें – नायडू ने अशफाक उल्ला को दी श्रद्धांजलि
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।