पंजाब की कृषि नीति तैयार, विधानसभा में बहस के बाद होगी जारी

Punjab, Agriculture Policy, Prepared, Captain Amrinder Singh

चंडीगढ़। पंजाब की कृषि नीति तैयार हो गई है और इसे जल्‍द ही जारी कर दिया जाएगा। इसे विधानसभा में बहस के लिए पेश किया जाएगा और इसके बाद इसे जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कम से कम आधा दिन इस पर बहस करवाने का विचार है, ताकि सभी पार्टियों के विचार इसमें शामिल कर लिए जाएं और इसे सही तरीके से लागू किया जाए।

फार्मर्स कमिशन के चेयरमैन अजयवीर सिंह जाखड़ ने यह नीति एग्रीकल्चर विभाग और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार की है। इसमें उपज बढ़ाने से ज्यादा किसानों की हालत सुधारने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा गेहूं और धान के फसली चक्र से निकालकर उनकी ओर से उगाई जाने वाली नई फसलों के लिए मार्केटिंग की व्यवस्था क्या हो इस पर भी फोकस किया गया है।

एजेंसी

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।