हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने (Manohar Lal Khattar Punjabi teachers) कहा है कि प्रदेश में पंजाबी शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को पंजाबी के साथ कोई दूसरा विषय भी पढ़ाना होगा। खट्टर ने यह फैसला कुरुक्षेत्र जिला के गांव कराह साहिब में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पंजाबी पीजीटी, एचटैट पास करने वाले प्रार्थियों की बात सुनने के बाद लिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही औपचारिकताएं पूरी करके भर्ती शुरू की जाएगी।